building-collapse-in-solan hp

सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कुमारहट्टी-नाहन हाइवे के किनारे एक बने गेस्टहाउस की दीवार गिराने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में सेना के एक जवान सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। दीवार गिरने से 35 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 23 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिनमे से 18 सैनिक और 5 आम नागरिक हैं। वहीँ 2 लोगों के शव भीं निकले जा चुके हैं। अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल बचाव एवं राहत कार्य जारी है। लगातार भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। राहत कार्य में NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन जुटा है। लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सूचना के मुताबिक रविवार दोपहर सोलन हाइवे के किनारे बने एक गेस्टहाउस की बहुमंजिला इमारत की दीवार ठीक उस समय अचानक गिर गई. जब गेस्टहाउस के नीचे बने ढाबे में वहां से गुजर रहे भारतीय सेना के जवान खाना खाने के लिए रुके हुए थे।