shikshika

श्रीनगर गढ़वाल: प्राथमिक शिक्षक संगठन विकासखण्ड खिर्सू पौड़ी गढ़वाल द्वारा 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत हुई 4 शिक्षिकाओं के सम्मान में रविवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती वन्दना के साथ की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी ने की जबकि संचालन संयुक्त मंत्री संजय कठैत ने किया. इस अवसर पर संरक्षक धीरेन्द्र घिल्डियाल ने अपने संबोधन में सभी सेवानिवृत शिक्षिकाओं श्रीमती प्रसन्ना डोभाल, सुधा सिंह, पुष्पा ध्यानी एवं मधु मिश्रा के सराहनीय योगदान एवं शिक्षा के साथ-साथ विभागीय कार्यों में दिए गए योगदान की सराहना की. अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी ने सभी सेवानिवृत शिक्षिकाओं की उज्जवल भविष्य की कामना की. मंत्री विनोद ध्यानी ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया.shikshika

वहीँ कोषाध्यक्ष आनन्द पंवार ने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रा. शि. संगठन विकासखण्ड खिर्सू में पांच के कार्यकाल में सभी शिक्षकों कि समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया. तथा शासन को विकासखण्ड में कुछ शिक्षकों की दिक्कतों से भी अवगत कराया गया. बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा वर्ष 2018 का शुल्क भी जमा किया गया. इस अवसर पर प्रसन्ना डोभाल, पुष्पा ध्यानी, मधु मिश्रा, सुधा सिंह, आरती पुण्डीर, कुसुम काला, गीता उनियाल, पूनम उनियाल, यशोदा पोखरियाल, प्रकाश रावत, मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे.