bjp-mla-kunwar-champion

देहरादून: बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बतादें कि हाल ही में खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का हथियार लहराते हुए डांस करने का वीडियो सामने आया था। जिसमे वह उत्तराखंड को भी अपशब्द कहते हुए सुनाई दे रहे है। जिसके बाद से उन्हें पार्टी से पहले ही निलंबित कर 20 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने का समय दिया गया था। उनके जवाब दाखिल करने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने बुधवार को उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।

विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ ऊतराखण्ड समाज में उबाल, जंतर-मंतर में किया विरोध प्रदर्शनprotest against bjp mla champion

हरिद्वार के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा उत्तराखंड को गाली देने के विडियो वायरल होने से आक्रोशित उत्तराखंड समाज के लोगों ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर उत्तराखंड एकता मंच, डोबरा चांठी डोबरा पुल संघर्ष समिति व वॉइस ऑफ माउंटेन के आह्वान पर आरोपी विधायक को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त करने की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में उत्तराखंड समाज की तमाम संस्थाओं के साथ-साथ मीडिया से जुडी हस्तियां भी शामिल रही. शायद इसी का असर हुआ कि बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने विधायक चैंपियन के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।