ग्रेटर नोएडा: प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बालिका सुरक्षा अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के सुथ्याना स्थित पंडित सालगराम इण्टर कालेज में सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को जिला महिला कल्याण विभाग और महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी ने बालिकाओं को किसी भी तरह की छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणी और गुड़ टच और बैड टच के बारे में सचेत करते हुए कहा कि ऐसी किसी भी सूरत में शासन -प्रशासन द्वारा जारी पुलिस हेल्प लाइन नंबर 100, 1090 और 181 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकती है। साथ ही उन्होने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों सुमंगलम योजना, रानी लक्ष्मी बाई सहायता कोष जैसी योजनाओ की जानकारी की जानकारी उपलब्ध करायी।
इस अवसर पर महिला उन्नति संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने बेटियों के लिये शिक्षा की महत्ता को ज़रूरी बताते हुए कहा कि जब बेटियां शिक्षित होकर अपने अधिकारों को जानेगी तभी वह किसी भी शोषण के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर सकेगी, और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा जारी प्रयास सफल हो सकेगा। कार्यक्रम में महासचिव अनिल भाटी, सरिता वर्मा, प्रीति सिंह, नरेश वर्मा, देवेंद्र चन्दीला आदि मौजूद रहे।


