नई टिहरी: चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताविक गंगोत्री से जल लेकर वापस आ रहे कांवड़ियों की मैक्स गाड़ी और एक बाइक कुंजापुरी से कुछ दूर बगड़धार के पास ऊपर पहाड़ी से गिरे विशाल बोल्ड़रों की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त टैक्सी से किसी तरह घायल कांवड़ियों को बाहर निकाला। और सभी घायलों अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय नरेन्द्रनगर में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। सभी कांवड़िये हरियाणा के बताये जा रहे हैं. दुर्घटना रविवार करीब 1.45 बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि एक जेसीबी आलवेदर सड़क निर्माण में कटिंग का कार्य कर रही थी कि अचानक पहाड़ी से बड़ भारी बोल्ड़र गिर गया जिसकी चपेट में कांवड़ियों के वाहन आ गए।
श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में नरेन्द्रनगर में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी डा. वी षणमुगम, एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत और सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी ने मृतकों का मौके पर ही पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए।