pakistan-violates-ceasefire

नई दिल्ली: भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने और राज्य का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की ओर से LOC पर रुकरुक कर फायरिंग और घुसपैठ की कोशिश जारी है। भारत जहाँ आज अपने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न मना रहा था वहीँ पाकिस्तान LOC पर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश करने में जुट गया। पाकिस्तानी सेना ने आज करीब सुबह 7 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में फायरिंग और गोलाबारी शुरू की। परन्तु भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई सैनिकों को मार गिराया। हालांकि पाकिस्तान ने अपने 3 सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है।