महिला का अल्ट्रासाउंड एवं एमआरआई देख, डॉक्टर भी हैरान

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा हास्पिटल के शल्य चिकित्सा विभाग में सुत्त्याना निवासी 35 वर्षीय महिला जेबुन खातून,  पेटदर्द की शिकायत लेकर आई थी। जब अल्ट्रसाउंड एवं एक्सरे जांच द्वारा यह साबित हुआ कि उनके पित्त की थैली में पथरी थी. पर आश्चर्य की बात यह थी कि उनके शरीर के सारे आन्तरिक अंग प्राकृतिक रूप से विपरीत तरफ़ थे। उदाहरण दिल (Heart) बायीं के बजाय दायीं तरफ़ था, उसी प्रकार जिगर और पित्त कीं थैली (Liver and Gall bladder) दाहिने के बजाय बायीं ओर था, जिसको चिकित्सीय भाषा में “SITUS INVERSUS TOTALIS” कहते हैं। ऐसे मरीज़ों की संख्या 2 लाख में किसी एक में पायी जाती हे। इस बीमारी की पुष्टि एमआरआई और सी॰टी॰स्कैन द्वारा की गयी।

ज्ञात हो की पित्त की थैली का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा सिर्फ़ चार छोटे छेदों द्वारा किया जाता है। उलटी तरफ़ पित्त की थैली होने की वजह से दूरबीन द्वारा ऑपरेशन एक चुनौती थी।

शारदा हास्पिटल के शल्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोश निरंजन ने इस चुनौती को स्वीकार किया। वे दोनो हाथों के प्रयोग से सर्जरी करने में सक्षम हैं, जिसे ऐम्बिडेक्स्ट्रस कहते है।

डॉक्टर आशुतोश के नेतृत्व में हुए इस महत्वपूर्ण सर्जरी में डॉ. जगदीश मूत्रेज़ा, डॉ. रितेश अग्रवाल तथा डॉ. वाणी दत्ता ने अपने सहयोग से दूरबीन द्वारा उलटे तरफ़ से खड़े होकर विपरीत दिशा में औज़ारों का प्रयोग कर इसे सफलता का अंजाम दिया। मरीज़ के ऑपरेशन के बाद की स्थिति सामान्य है।

इस प्रकार का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा इस क्षेत्र में पहली बार शारदा हास्पिटल में सफलतापूर्वक किया गया।

शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनूप राज, डीन डॉ मनीषा जिंदल, प्रो वाइस चांसलर डॉ. पीएल करिहोलू सहित सभी लोगों ने डॉ. आशुतोष निरंजन तथा उनके सम्पूर्ण टीम  को बधाई दिया। शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने डॉ आशुतोष को बधाई देते हुए कहा कि की पूरे शारदा समूह के लिए हर्ष का विषय है कि यहां आपके जैसे लोग उपलब्ध हैं जो हमेशा मरीजों के दुख दर्द को दूर करने के लिए तत्पर रहते हैं। प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शारदा अस्पताल पूरे एनसीआर में लोगों को बेहतर एवं किफायती उपचार देने के लिए वचनबद्ध है। डॉ आशुतोष ने जेबुन खातून को स्वतन्त्रता दिवस तथा रक्षा बंधन का इससे बेहतर क्या शुभकामना दे सकते हैं।