नई दिल्ली : नवी मुंबई के उड़ान स्थित ऑयल एंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के गैस प्लांट में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की करीब 22 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है।
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों में 1 ओएनजीसी का कर्मचारी और सीआईएसएफ के तीन जवान शामिल हैं।
Fire broke out in storm water drainage in Uran Plant early morning successfully doused within two hours by fire fighting team. #ONGC ’s robust crisis mitigation preparedness helped put off this major fire in a very short time. @PetroleumMin @PTI_News @pallab_ongc @ANI @CMD_ONGC
— ONGC (@ONGC_) September 3, 2019