fire in ONGC plant, 5 people killed, 2 injured

नई दिल्ली : नवी मुंबई के उड़ान स्थित ऑयल एंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के गैस प्लांट में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की करीब 22 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में 4 की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है।

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों में 1 ओएनजीसी का कर्मचारी और सीआईएसएफ के तीन जवान शामिल हैं।