ग्रेटर नोएडा : थाना बीटा-2 पुलिस ने शुक्रवार रात को जगत फार्म गोलचक्कर से बीटा-1 वाली सर्विस रोड से मोबाइल लूट की 50 वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अकेले बीटा-2 थाना क्षेत्र में हाल ही में 16 वारदातों को अंजाम दिया था। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर व दिल्ली में आरोपी लगभग 50 ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के लुटे हुए 20 मोबाइल, घटना मे प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे और लूट के 5500 रूपये नगद बरामद किये हैं। आरापियों ने एक दिन में दस मोबाइल लूटे थे। आरोपी लूटे हुए मोबाइल राजस्थान ले जाकर रुपये की जरुरत की मजबूरी बताकर बिक्री कर देते थे।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश लगातार राहगीरों से मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। बीटा-2 थाना क्षेत्र में लगभग रोजाना अपाचे बाइक सवार बदमाश वारदात कर रहे थे। आरोपी बाजार व मॉल जाने वाले रास्तों से लोगों को निशाना बनाकर मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। शुक्रवार रात बीटा-2 थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ जगत फार्म गोल चक्कर से बीटा सेक्टर की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया। उन्होंने अपने नाम अलीगढ़ जनपद के थाना टप्पल की शीला कालोनी निवासी शाहरुख, गुलावठी के गांव भमरा निवासी शाहरुख उर्फ टेढ़ा व भरतपुर के गांव लाडलाका निवासी साजिद बताया। आरोपियों ने बताया कि वे बीटा-2 थाने के अलावा नॉलेज पार्क आदि क्षेत्र, दिल्ली में भी लगभग 50 मोबाइल लूट चुके हैं। साजिद की मदद से आरोपी राजस्थान में मोबाइल बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।