देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद बागेश्वर के ग्राम बिनोलासेरा की 22 वर्षीय सुश्री आरती धनोला के इलाज के लिये 03 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है।
जनपद बागेश्वर के ग्राम बिनोलासेरा की एक गरीब परिवार की बेटी 22 वर्षीय सुश्री आरती धनोला देहरादून स्थित एक प्राईवेट कम्पनी में नौकरी करने आयी थी, परन्तु कुछ दिन पूर्व सुश्री आरती एक सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। सुश्री आरती ने इस दुर्घटना में अपने शरीर के कमर के नीचे का हिस्सा भी गंवा दिया है। आरती का ईलाज देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में चल रहा है।
सुश्री आरती ने अपनी मदद के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र का संज्ञान लेते ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तत्काल आरती के ईलाज के लिये 03 लाख रूपये की धनराशि मैक्स अस्पताल को जारी करने के साथ ही आरती के समुचित ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने व आरती के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करने लिये अपने कार्यालय के अधीनस्थों को मैक्स अस्पताल भेजा है।