nit-srinagar-uttarakhand

श्रीनगर गढ़वाल: प्रदेश के उच्च शिक्षा एंव सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वुधवार को कहा कि सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी परिसर का शिलान्यास शीघ्र होने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से तैयारियां चल रही है। जब तक एनआईटी के स्थायी परिसर का निर्माण होता है तब तक श्रीनगर स्थित अस्थायी परिसर को व्यवस्थित किया जायेगा। जिसकी डीपीआर बन कर तैयार हो गयी है और इसके लिए बजट अवमुक्त हो चुका है. ताकि बच्चों को अस्थायी परिसर में कोई दिक्कत न आये। उन्होने कहा कि एनआईटी में इस वर्ष 125 बच्चों का एडमिशन हो गया है। कुछ लोगों ने काफी भ्रम फैलाया कि एनआईटी बाहर जाने वाली है, पर अब उनका भ्रम भी दूर हो जायेगा। एनआईटी श्रीनगर में ही रहे इसके लिए उन्होने हर स्तर पर लडाई लडी है।

इसके अलावा उन्होंने खिर्सू ब्लॉक के 103 तोंक एवं गांवों में 32 करोड की लागत से बन रही ढिकलगांव पेयजल योजना के संदर्भ में कहा कि यह पेयजल योजना तीन माह के भीतर पूरी हो जायेगी और गांव-गांव में पानी पहुंचेगा। इस योजना के बनने के बाद खिर्सू ब्लॉक के गांवों की पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी