Srinagar Garhdeva-2019 third day results

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के जीआईएंडटीआई खेल मैदान में चल रही पौड़ी जनपद के 15 विकासखंडों की शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता (श्रीनगर गढ़देवा 2019-20) के तीसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। तीसरे दिन क्रॉस कंट्री रेस 6 हजार मीटर दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के अभिषेक नेगी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि थैलीसैण ब्लॉक के अंकित द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के गौरव तीसरे स्थान पर रहे. सीनियर बालिका वर्ग की 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ में राजकीय इंटर कॉलेज कठूड़खाल, थलीसैंण की छात्रा दीपा प्रथम स्थान पर रही. जीएमआइसी पटोटिया नैनीडांडा की प्रिया नेगी द्वितीय और राइंका मौजखाल थलीसैंण की आरती तृतीय रही। Srinagar Garhdeva-2019 third day results

आज के खेल परिणाम

(सीनियर बालक वर्ग)

क्रॉस कंट्री रेस 6 हजार मीटर दौड़: राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के अभिषेक नेगी प्रथम, थैलीसैण ब्लॉक के अंकित द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी के गौरव तृतीय स्थान पर रहे.

200 मीटर दौड़: सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के गौरव सिंह प्रथम, सांकरसैंण के अनुराग द्वितीय, अदालीखाल के सौरभ तृतीय स्थान पर रहे।

ट्रिपल जम्प: त्रिकूद (ट्रिपल जम्प) में राजकीय इंटर कॉलेज सकिनखेत, कल्जीखाल के रोहित सिंह प्रथम, किनगोड़ीखाल, नैनीडांडा के अंशुल द्वितीय तथा कुम्भीचौड़ का शेखर तृतीय रहे।

ऊंचीकूद :

किनगोड़ीखाल नैनीडांडा का राहुल प्रथम, राइंका श्रीनगर का अमन द्वितीय, राइंका झंडीचौड़ दुगड्डा का शैलेंद्र सिंह तृतीय।

Srinagar Garhdeva-2019 third day results

(सीनियर बालिका वर्ग)

क्रॉस कंट्री रेस 4 किलोमीटर दौड़: राजकीय इंटर कॉलेज कठूड़खाल, थलीसैंण की छात्रा दीपा प्रथम, जीएमआइसी पटोटिया नैनीडांडा की प्रिया नेगी द्वितीय और राइंका मौजखाल थलीसैंण की आरती तृतीय रही।

ट्रिपल जम्प: त्रिकूद (ट्रिपल जम्प) में राइंका कार्तिया की पूजा प्रथम, पटोटिया की सुमन रावत द्वितीय, कोटद्वार की माधवी तृतीय रही।

चक्का फेंक: चक्का फेंक में राबाइंका श्रीनगर की हिमानी प्रथम, पटोटिया की अंजली द्वितीय, क्यार्क की मीनाक्षी तृतीय रही।

सब जूनियर बालक वर्ग

चक्का फेंक:  चक्का फेंक में राइंका मासौं के अंकित सिंह प्रथम, राइंका ढामकेश्वर का दीपक रावत द्वितीय और राइंका गडियोगुलियां के प्रियांशु नेगी तृतीय रहे।

srinagar-garhdeva

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर गढ़देवा: दूसरे दिन 3000 मी. दौड़ में दुगड्डा के प्रभु, पौड़ी की रोशनी रही प्रथम