Iconic-Achievers-Council

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय संस्था आइकोनिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं सामाजिक सरकोरों से जुड़े देश के 80 समाजसेवियों को आइकोनिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनिवार को नई दिल्ली के पाँच सितारा सम्राट होटल के खचाखच भरे सभागार में आइकोनिक अचीवर्स काउंसिल द्वारा उत्तराखंड के चार समाजसेवियों प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राज्य आंदोलनकारी अनिल पंत, समाजसेविका प्रेमा धोनी, पत्रकार व समाजसेवी सुधीर सुंदरियाल और समाजसेवी देवेंद्र सिंह रावत (देवेश आदमी) सहित देशभर के कुल 80 व्यक्तियों को अवॉर्ड फॉर सोशल एंड पब्लिक सर्विस 2019 (आइकोनिक अचीवर्स अवार्ड) से सम्मानित सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड के अनिल पंत, प्रेमा धोनी, देवेंद्र सिंह रावत व सुधीर सुंदरियाल निष्पक्ष समाजसेवकों के रूप से जाने जाते है। जो निस्वार्थ भाव से समाज के लिये निरंतर कार्य करते आ रहे है। सामाजिक संघर्षों के प्रतीक अनिल पंत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने के पश्चात सामाजिक बुराइयों, महिला सुरक्षा व उत्थान, समाज में पनप रही कुर्तियों की खिलाफत और समाज की बुराइयों के खिलाफ संघर्ष को अपने जीवन का एक लक्ष्य बना लिया है। उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने के अलावा उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों में दिल्ली की एक बालिका किरण नेगी रेप और हत्या के खिलाफ जनाक्रोश की अगुवाई, दिल्ली के मशहूर रावत केमिस्ट मर्डर केस को उजागर करने के लिए जन आंदोलन की अगुआई करना आदि रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय देव सिंह नेगी व अंतरराष्ट्रीय एथलीट गरिमा जोशी के इलाज के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर आर्थिक सहयोग दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा पत्रकार उमेश डोभाल हत्याकांड, मिसिंग 5 वर्षीया कशिश रावत आंदोलन, कनकलता बैल प्रकरण, आईएएस धर्म सिंह रावत द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में भी प्रमुख भूमिका निभाई है।

Iconic-Achievers-award

यही नहीं उन्होंने उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा में पैदल गांव का दौरा किया और प्रभावित लोगों तक सामग्री पहुंचाने का कार्य भी किया। जिसमें समाजसेविका प्रेमा धोनी का पंत के साथ विशेष सहयोग रहा। इनके अलावा समाजसेवी व इंडिया टीवी में रहे पत्रकार सुधीर सुंदरियाल को भी सम्मानित किया गया। सुंदरियाल भलू लगदु ट्रस्ट उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल में कृषि उपजाऊ, महिला बैंड, जल एवं पर्यावरण  सरक्षण, अनाथ बच्चों की शिक्षा जैसे भूमिका में विशेष योगदान रहे हैं। आइकोनिक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित एक और उत्तराखंडी समाजसेवी देवेंद्र सिंह रावत अपरिहार्य कारणों से समारोह में सम्मिलित नही हो सके। उपरोक्त चारों जमीन से जुड़े लोग हैं और उत्तराखंड से ऐसे लोगों को पहली बार सम्मान मिलना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति, कृषिमंत्री बिहार, डॉक्टर प्रेम कुमार, विशेष अथिति महासचिव आ.ई.को.क. एवं प्रभारी असम- हरीपाल रावत, ऐम्बैसडर डॉक्टर वीबी सोनी, डॉक्टर डेविड जे हिल्टन, पत्रिका एम हिल्टन, चेयरमेन व सलाहकार झारखंड डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह, पंकज निगम, हरीश असवाल, आनंद जोशी, रमेश चंद, दिनेश नौटियाल आदि मौजूद रहे। देवभूमि संवाद.कॉम की ओर से उत्तराखंड चारों सम्मानित विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं।

द्वारिका चमोली