अल्मोड़ा: उत्तर भारत की प्रमुख नदियों में से एक कोशी नदी पिछले कुछ दशकों से पर्यावरण के चलते धीरे धीरे विलुप्तता की जा रही है। कोशी को बचाने के लिए आज प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने वॉक फार कोशी अभियान की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट है। और इसे आम जन सहभागिता के माध्यम से सफल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोशी हमारी जीवनदायनी नदी है इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक होकर इस अभियान से जुड़कर 16 जुलाई को हरेला पर्व पर वृहद पौधारोपण करना होगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने जनपद के ग्रामीणों से अपील की है कि उनके ग्रामों में जो धारे-नौले है उसकी साफ-सफाई के साथ-साथ उनके संरक्षण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कोशी नदी के उद्गम स्थान से पौधारोपण करने का मख्यमंत्री ने जो एतिहासिक निर्णय लिया है वह हम सबके लिए प्रेरणादायी ही नहीं अपितु अनुकरणीय है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता के सहयोग से इस अभियान को गति देने का प्रयास कर रहा है यह तभी संभव होगा जब इस कार्यक्रम में आम जन सहभागिता होगी। उन्होंने 16 जुलाई को हरेला पर्व पर आम लोगों से अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील की है। नंदादेवी प्रांगण से आयोजित वॉक फार कोशी में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं,शिक्षिकाएं, स्काउट गाईड के छात्र-छात्राएं सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर निर्वतमान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल, केवल सती, प्रताप सिंह सत्याल, डा.अरूण पंत, जीसी जोशी, कैलाश चंद्र गुरूरानी, रवि रौतेला, गिरीश शर्मा, विनीत बिष्ट, युसूफ तिवारी, गिरीश मल्होत्रा, आनंद सिंह ऐरी, लक्ष्मण सिंह एैठानी, हेम जोशी, अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, प्रशिक्षु डिप्टी कलैक्टर मनीष बिष्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एचबी चन्द्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।