loot

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के पी-3 सेक्टर में सोने-चांदी के आभूषण व पीतल-तांबे के बर्तनों की सफाई के बहाने से आए बदमाश एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। प्राप्त सूचना के मुताबिक शहर के सेक्टर पी-3 में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी की पत्नी उर्मिला मंगलवार को घर पर अकेली थी, जबकि उनके पति नोएडा स्थित दुकान पर गए थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग उनके घर पर आए और खुद को ब्रास सफाई का कार्य करने वाला बताहे हुए महिला को पाउडर के द्वारा सोने-चांदी के आभूषण व तांबे- पीतल आदि की सफाई करने के बारे में बताने लगे। आरोप है कि बातचीत के दौरान बदमाशों ने महिला को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह अज्ञात व्यक्ति के वश में हो गई और आलमारी में से सोने की चेन निकालकर आरोपियों को दे दी। तभी पीड़िता की माता कस्तूरी देवी वहां आ गई और आरोपियों को यह करने से रोकने लगी। परन्तु तभी दोनों बदमाश महिला से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए आए, लेकिन तब तक बदमाशों का कहीं अता पता नहीं था। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कासना कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।