देहरादून: नैनीताल, काठगोदाम से प्रदेश की राजधानी देहरादून आने जाने वाले लोगों के लिए रेल मंत्रालय की तरफ से अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने देहरादून और काठगोदाम के बीच जनशताब्दी (AC Chair Car) की तर्ज पर नई इंटर सिटी एसी ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दे दी है। जो अगले महीने यानी अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है। इस नई इंटर सिटी एसी ट्रेन के संचालन से देहरादून से नैनीताल आने-जाने वाले लोगों को बहुत फायदा मिलेगा।
उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस सिलसिले में मुलाकात की। रेल मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि काठगोदाम से देहरादून के बीच जनशताब्दी स्तर की एसी चेयरकार ट्रेन अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन में चार एसी डिब्बे होने के साथ कुछ साधारण डिब्बे भी लगे होंगे। खास बात ये है कि आप इस ट्रेन एक ही दिन में काठगोदाम से देहरादून पहुंचेंगे और उसी दिन देहरादून से काठगोदाम वापस जा सकेंगे।
अभी तक के प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक यह ट्रेन सुबह छह बजे काठगोदाम से चलेगी और 11 बजे देहरादून पहुंचेगी। इसी तरह शाम पांच बजे देहरादून से चलेगी और रात करीब 11 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। रेल मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को शीघ्रातिशीघ्र इस सेवा का लाभ मिले। श्री बलूनी ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि इस ट्रेन को 15 अगस्त को हरी झंडी दिखाई जाए।