baikunth-chaturdashi 2019

श्रीनगर गढ़वाल: अगले महीने श्रीनगर में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले  के सितारे कार्यक्रम के आडिशन के तहत आज नृत्य विधा में 6 बच्चे फाइनल राउंड के लिए चयनित किए गए हैं। जबकि गायन प्रतियोगिता के लिए 7 बच्चों का चयन किया गया। ऑडिशन के माध्यम से चयनित प्रतिभागी बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2019 में आगामी 18 नवंबर को फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेंगे।

नृत्य विधा में फाइनल राउंड के लिए चयनित 6 बच्चे काकुल नेगी, निहारिका बिष्ट, अंकिता नैथानी, हिमांशु,  सौरव प्रभाकर तथा राधिका रावत हैं। इस विधा के निर्णायक मण्डल में उपासना कर्नाटक भट्ट,  इशांत शर्मा तथा सुनील रावत रहे। गायन प्रतियोगिता के लिए 7 बच्चों में कुमारी शालिनी बहुगुणा, अंजली खरे, आदित्य नेगी, स्वरित कृष्णा, वसुधा गौतम, अनिरुद्ध चंदोला तथा दीपिका भण्डारी हैं। इस विधा के निर्णायक मण्डल में वीर लाल, वीरेंद्र रतुडी एवं  डॉ. मनीषा भट्ट रहे।

आयोजन के प्रभारी नगरपालिका सभासद अनुप बहुगुणा, एवं सह प्रभारी आयुष मियां रहे। आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवाड़ी, सभासद विनोद नैथानी, पूजा गौतम, विनीत पोस्ती, विभोर बहुगुणा, राकेश सेमवाल, सूरज, कार्तिकेय बहुगुणा, महेश गिरि आदि उपस्थित रहे।