kanda-mela-2019

श्रीनगर गढ़वाल : पौड़ी गढ़वाल में कोट ब्‍लॉक के अनर्तगत देहलचौरी स्थित मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मंजीन कांडा मेला सोमवार से शुरू हो गया है। दो दिवसीय मंजीन कांडा मेला के पहले दिन (छोटा कांडा मेला) सोमवार को श्रधालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पहले दिन परम्परानुसार कांडा गांव के मंदिर से माँ भगवती की डोली ढोल नगाड़ों के साथ सिद्धपीठ मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। माँ भगवती की यह डोली एक महीने तक मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में ही रहेगी। बड़ी संख्या में मनौतियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में करीब 18 निशान चढ़ाए। कल मेले का आखिरी दिन है। कल मेले में आज से कहीं अधिक श्रधालुओं के पहुँचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

कभी पशु बलि के लिए मशहूर रहा प्रसिद्ध कांडा मेला इस बार 28 व 29 अक्टूबर को