देहरादून : भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में देहरादून में हुई बैठक में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।
बीजेपी ने इससे पहले 27 अक्टूबर को कुमाऊं मण्डल में 21 व गढ़वाल मण्डल में 14 ब्लाक प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी। कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी ने अब तक दोनों सूची में कुल 54 विकास खंडों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। मंगलवार को बीजेपी सभी विकास खंडों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं।
बीजेपी द्वारा अब तक गढ़वाल मंडल में ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए घोषित उम्मीदवारों में पौड़ी से मनीषा पटवाल, कोट से पूर्णिमा नेगी, कल्जीखाल से बीना राणा, पाबो से सुलेखा रावत, एकेश्वर से नीरज पांथरी, दुगड्डा से संगीता बिष्ट, नैनीडांडा से प्रशांत कुमार, रिखणीखाल से मोहन नेगी, द्वारीखाल से विक्रम बिष्ट, पौखड़ा से प्रीति, थलीसैंण से मंजू रावत, विकासनगर से जोगिंदर सिंह बिट्टू, ऊखीमठ से ऊषा देवी भट्ट, जखोली से भूपेंद्र भंडारी, जौनपुर से गीता रावत, कर्णप्रयाग से चंदेश्वरी देवी, जोशीमठ से मीना रावत, चंबा से शिवानी बिष्ट, जाखणीधार से सुनीता देवी, थौलधार काजल पंवार, देवप्रयाग से संजय पाठक, नरेंद्र नगर से राजेंद्र भंडारी, भटवाडी से विनिता रावत, डुंडा से शैलेंद्र कोली, पुरोला से रीता पंवार, मोरी से बचन सिंह पंवार, गैरसैंण से शशि देवी, थराली से कविता देवी, घाट से भारती देवी और नारायण बगड़ से यशपाल सिंह नेगी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें:
बीजेपी ने की गढ़वाल व कुमाऊं मण्डल के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की घोषणा, यहाँ देखें लिस्ट