देहरादून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड के पांच जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पौड़ी गढ़वाल से कैलाश, चमोली से रजनी भंडारी, रुद्रप्रयाग से ज्योति, अल्मोड़ा से उमा सिंह बिष्ट तथा बागेश्वर से वंदना ऐठानी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही चार ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। शुक्रवार को बागेश्वर ब्लॉक से आरती टम्टा, कपकोट ब्लॉक के लिए अर्जुन भट्ट, कीर्तिनगर ब्लॉक के लिए डॉक्टर प्रताप सिंह भंडारी व प्रतापनगर ब्लॉक के लिए प्रदीप चंद रमोला पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार घोषित किए गए। इन्हें मिलाकर पार्टी अब तक 24 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक प्रमुख पद के चुनावों के लिए 18 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलापंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए 2 नवंबर से इन चुनावों के लिए नामांकन होगा, 4 नवंबर को नाम वापसी तथा 7 नवंबर को चुनाव कराये जायेंगे तथा इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड: कांग्रेस ने ब्लॉक प्रमुख पदों पर किये 18 प्रत्याशी घोषित, यहाँ देखें लिस्ट