आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को आगरा से लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ़्तार विटारा ब्रीजा कार दोपहर 1 बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद क्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मृत्यु हो गई. हादसे में मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के थे। बताया जा रहा है कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 घायलों ने से एक की अस्पताल पहुँचने पर मौत हो गई। एक घायल को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक इटावा के रहने वाले थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार को ट्रक के नीचे से क्रेन से निकाला गया।
मृतकों में कोंडली दिल्ली के निवासी दो भाई रोहित (29), मोहित (22), उनकी मां विनीता के अलावा मौसी सुदामा पत्नी श्रीचंद्र शामिल हैं। सुदामा इटावा के थाना भरथना के गांव बरुआ (पाली) की रहने वाली थीं जबकि तीनों मां-बेटे भरथना थाना क्षेत्र के नगला चुन्नी (पाली) गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक परिवार ब्रीजा कार में सवार होकर दिल्ली से पैतृक गांव जा रहा था।