baikunth-chaturdashi-mela

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के जीआईएंडटीआई मैदान में आयोजित 10 दिवसीय ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का रविवार को रंगारंग आगाज हो गया है। 10 दिनों तक चलने वाले पौराणिक मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने किया। स्थानीय गोलापार्क में आयोजित उद्घाटन समारोह में श्रीनगर और आस-पास के स्कूली बच्चों ने मुख्य अतिथि व नगर पालिका अध्यक्ष को मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नगरभर के मुख्य मार्गों से होते हुए मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर विभिन्न महिला भजन मंडलियां भी उद्घाटन स्थल पहुंची “नीति-माणा भजन मंडली” ने कार्यक्रम में शिरकत की। उद्घाटन के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से गुब्बारे एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान की तरफ उड़ाये गये। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी को बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं कमलेश्वर महादेव में होने वाले खड़ दीपक आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं दी।