youth-arrested

हरिद्वार: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की कार में टक्कर मारने वाला आरोपी बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने साउथ दिल्ली निवासी आरोपी कार चालक पवन कपिल को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

बतादें कि रविवार की सुबह गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अपने निजी सचिव,  सुरक्षाकर्मी और चालक के साथ दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। इसी बीच करीब 7.30 बजे हरिद्वार के नजदीक हाईवे पर एक कार ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और वह घायल हो गए। जिसके बाद इनके कार चालक हरीश लटवाल की शिकायत पर हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने को अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने नंबर प्लेट के आधार पर पता लगाया कि दुर्घटना करने वाली कार जसमीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गली नंबर 6 गोविंद पुरी, कालकाजी, नई दिल्ली के नाम पर दर्ज है। कार का मालिक दुबई में रहता है और उसने कार साउथ दिल्ली के रहने वाले अपने साथी पवन कपिल को दे रखी है। दुर्घटना वाले दिन पवन हरिद्वार से दिल्ली वापस लौट रहा था। पुलिस ने आरोपी कार चालक पवन कपिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक हरिद्वार घूमने आया था। सांसद की कार में टक्कर लग जाने के बाद वह डर गया था कि कहीं लोग उसकी पिटाई न दें। इसलिए वह डर के मारे गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।