देहरादून : रविवार सुबह देहरादून से पौड़ी जा रही तेज रफ्तार कार बिजनौर के नजदीक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गंग नहर में समा गई। इस हादसे में एक युवक ने तैर कर अपनी जान बचा ली है जबकि 4 अन्य लापता बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के देहरादून में काम करने वाले पौड़ी गढ़वाल के चार युवक अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए एक प्राइवेट टैक्सी से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। नजीबाबाद क्षेत्र के अनतर्गत बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के चंदक हेड चंदक हेड के नजदीक सुबह करीब चार बजे उनकी टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गंग नहर में गिर गई। हादसे के वक्त टैक्सी में चालक सहित कुल 5 लोग सवार थे। इस हादसे में सतपुली निवासी 30 वर्षीय रोहित ने तैरकर अपनी जान बचा ली। रोहित ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टैक्सी को क्रेन से बाहर निकलवाया। परन्तु अन्य चारों लोगों का पता नहीं चल सका। एसपी सिटी के निर्देशन में रेस्क्यू टीम द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है। लापता लोगों की तलाश में पीएसी के गोताखोर लगाए गए हैं। लापता युवक पौड़ी गढ़वाल के दमदेवल के बताये जा रहे हैं।



