dhaari-ki-ramleela

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत धारी गाँव की सुप्रसिद्ध रामलीला आज राम चन्द्र जी के राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हो गई। रामलीला का नाम सुनते ही अक्सर जहन में रात्रि का ख्याल आना लाजमी है। लेकिन धारी की रामलीला का मंचन विगत डेढ़ दशक से सफलता पूर्वक प्रात: 10 से 5 बजे तक होता है। 1931 में खुले आसमान के नीचे छिल्लों (एक प्रकार की लकड़ी) की रोशनी में शुरू हुयी रामलीला ने आज 85 वर्ष में प्रेवश कर लिया है। आज रामलीला मंचन का स्थान बेहतरीन अडोटीरियम के साथ आधुनिक विद्युतिकरण, गांव में मंच तक बेहतरीन पार्किंग व्यवस्था आदि सभी सुविधाओं से लैस है। गाँव में रामलीला मंचन देश प्रदेश से गांव वासियों को गांव की तरफ खींचता है। और पलायन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। रामलीला समिति के सहयोगकर्ता निर्देशक दलबीर रावत, सोहन सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, जसबीर रावत, जयदीप रावत, ग्राम प्रधान मदन सिंह रावत, तनूजा  रावत, राजकुमार रावत, रिपोर्ट जगमोहन डांगी।