newborn-girl-dead-body

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल के भक्तियाना इलाके में महिला थाने के नजदीक सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह मोर्निंग वाक पर गए कुछ स्थानीय लोगों को भक्तियाना क्षेत्र में महिला थाना से कुछ दूरी पर एनआईटी मैदान जाने वाले रास्ते में एक नवजात बच्ची का कंबल में लपेटा हुआ शव दिखाई दिया। मानवता को शर्मशार कर देने वाली इस घटना की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया। नवजात बच्ची को खुले मैदान में फेकने को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है। इसके लिए पुलिस महिला थाने व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। बच्ची के शव को देखकर लग रहा है कि बच्ची का जन्म 2-3 दिन पहले ही हुआ होगा।