fastag

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए आगामी 01 दिसंबर से सभी निजी एवं सरकारी वाहनों पर फास्टैग (FASTags) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। 01 दिसम्बर के बाद नेशनल हाईवे टोल प्‍लाजा पर बिना फास्टैग वाले वाहन यदि फास्टैग लेन में जाते हैं तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना होगा। हालांकि, हर टोल प्लाजा पर एक लेन नगद भुगतान के लिए भी होगी। फास्‍टैग सिर्फ नेशनल हाईवे के लिए है। अगर आप स्‍टेट हाईवे के टोल से गुजरते हैं तो यह काम नहीं करेगा।

क्‍या है फास्‍टैग

फास्‍टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग है। जो वाहनों की विंडस्क्रीन पर लगेगा। वाहनों पर लगे टैग को टोल प्‍लाजा पर लगे कैमरे स्‍कैन कर लेंगे और टोल टैक्स की रकम अपने आप कट जाएगी। इसके बाद टोल का फाटक खुल जाएगा और आप बिना इंतजार किये अपने गंतव्य स्थान के लिए निकल सकते हैं। यह प्रक्रिया सिर्फ चंद सेकेंड में पूरी हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कैश से भुगतान करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इसके अलावा टोल टैक्‍स पर सरकार 2.5% तक का कैश बैक दे रही है। इसके लिए यह जरूरी है कि आपका फास्‍टैग रिचार्ज हो। फास्‍टैग को आप ऑनलाइन पेमेंट मोड से मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बताया कि फास्टैग को लोकप्रिय बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एक दिसंबर तक इसे फ्री में बांट रहा है। आपसे इसका मूल्य और 150 रुपये की सिक्यूरिटी नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि देशभर में 537 टोल प्जाला (17 निर्माणाधीन को छोड़कर) की सभी लेन को इलेक्ट्रिानिक टोल कलेक्शन (ईसीटी) से लैस कर दिया गया है। यानी इन पर फास्टटैग युक्त वाहन से टोल टैक्स का भुगतान किया जा सकेगा। आपसे इसका मूल्य और डेढ़ सौ रुपये की सिक्यूरिटी नहीं ली जाएगी।

कहाँ और कैसे मिलेगा फास्टैग

नई गाड़ी खरीदते समय गाड़ी के साथ डीलर से ही फास्टैग भी प्राप्त कर सकते हैं। जबकि  पुराने वाहनों के लिए इसे नेशनल हाईवे के प्वाइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा पर 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) जैसे विभिन्न माध्यम से FASTags जारी किए जा रहे हैं। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन पर भी ये उपलब्ध हैं। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के 50 पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग उपलब्ध है। फास्टैग के बारे में टोल फ्री नंबर 1033 से ली जा सकती है। विभिन्न बैंकों, नेशनल हाइवे टोल प्लाजा, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब, बैंकों की ब्रांचों और पेट्रोल पंपों के 28,000 प्वाइंट ऑफ सेल लोकेशन यानी (POS) से ले सकते हैं।

इसके लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट, आरसी, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसके लिए आप सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल और फोटो कॉपी दोनों लेकर जाएं।