biggest-kidney

नई दिल्ली: दिल्ली के एक अस्पताल के डॉक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी के जरिए एक मरीज के शरीर से 7.4 किलोग्राम वजन की किडनी निकालने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे भारी किडनी है। इस किडनी का वजन सामान्य किडनी से करीब 50 गुना ज्यादा है, क्योंकि सामान्य किडनी का वजन 120 से 150 ग्राम के लगभग होता है। यह किडनी आकार में 32 x 21.8 सेंटीमीटर की है।

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने दिल्ली के 56 वर्षीय व्यक्ति के शरीर से अब तक की सबसे भारी किडनी निकाली है। यह व्यक्ति पॉलीसिस्टिक किडनी डिसीज नामक एक आनुवांशिक किडनी की बीमारी से पीड़ित था। इस बिमारी में मनुष्य के शरीर में मौजूद दोनों किडनी में द्रव युक्त सिस्ट इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं। इससे किडनी में सूजन होनी शुरू हो जाती है। इस मरीज को यह समस्या वर्ष 2006 से ही है। इसके बाद उसके स्वास्थ्य को देखते हुए यह ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया।

सोमवार को अस्पताल के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सचिन कथूरिया और डॉ. जुहिल नानावती की संयुक्त टीम ने करीब 2 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद इतनी बड़ी किडनी को निकालने में सफलता हासिल की है। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि मरीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। दुनियाभर में यह पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी किडनी निकाली गई है। सर गंगा राम अस्पताल के चिकित्सक इस सर्जरी के आधार पर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्डस में आवेदन करने की योजना बना रहे हैं।