ajit-pawar-resigns

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा महाराष्ट्र में कल शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिए जाने के बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही अजीत पंवार की घर वापसी की भी अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि शनिवार को अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी लेकिन उन्होंने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार नहीं संभाला था. ऐसे में कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दोपहर साढ़े तीन बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। यह भी खबर आ रही है कि कुछ ही देर में देवेन्द्र फडणवीस भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं।

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कल शाम 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण पूरा हो जाना चाहिए। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद बहुमत परीक्षण हो। कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान के जरिए ना हो साथ ही इसका लाइव प्रसारण भी हो। कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि इसके लिए एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाए।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र से बड़ी खबर: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया इस्तीफे का ऐलान