Devendra-Fadnavis-resigns-as cm

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी तूफान आ गया है। अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। फडणवीस ने कुछ देर पहले एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। फडणवीस ने कहा कि वह राज्यपाल को जाकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इससे कुछ देर पहले अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।  फडणवीस ने मीडिया को बताया कि अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा कि वह इस सरकार में बने नहीं रह सकते और उन्होंने मुझे इस्तीफा दिया। उनके इस्तीफा देने के बाद बहुमत के लिए जितना विधायक बीजेपी को चाहिए उतने हमारे पास नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने निर्णय लिया कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें जनमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने इसके खिलाफ काम किया।

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कल शाम 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण पूरा हो जाना चाहिए। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद बहुमत परीक्षण हो। कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान के जरिए ना हो साथ ही इसका लाइव प्रसारण भी हो।


यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस भी दे सकते हैं?