श्रीनगर गढ़वाल : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में बीआरसी कीर्ति नगर में आयोजित सेवारत राजकीय शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज 13 दिसंबर 2019 को विधिवत रूप से नोडल अधिकारी एमएल आर्य (खंड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर) एवं अनुश्रवणकर्ता बीएस दानू द्वारा समापन किया गया। समापन अवसर पर प्रशिक्षण स्थल, बीआरसी कीर्तिनगर में खंड शिक्षा अधिकारी एमएल आर्य ने प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा की बेहतरी, वर्तमान चुनौतियों से लड़ने हेतु स्वयं को तैयार करने एवं छात्रहित में अतिरिक्त परिश्रम करने का आवाहन किया। अनुसरणकर्ता बीएस दानू ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षा में तकनीकी (ICT) के प्रयोग करने पर बल दिया। प्रशिक्षण में विकासखंड कीर्तिनगर की 169 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। डायट प्रतिनिधि सुधीर नौटियाल, rakesh डंगवाल, राजेंद्र राणा, रमेश रौथाण, अनूप उनियाल आदि ने मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई। प्रशिक्षण में दिलबर रावत, प्रीति, वीरेंद्र बहुगुणा, जीआर काला, बीना टम्टा, कल्पना रावत, माधुरी बर्तवाल, मोहन भंडारी, ज्योति प्रभाकर, प्रीतम बर्तवाल, आज शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।