team-india

नई दिल्ली : टीम इंडिया नए साल यानी 2020 में अपने सफ़र की शुरुआत श्रीलंका के साथ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के साथ अपने घरेलू मैदानों से करेगी। यह श्रृंखला आगामी 5 जनवरी से 9 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके तुरंत बाद यानी 14 जनवरी से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 03 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। दोनों सीरीज भारत में ही खेली जाएँगी। जिसके लिए आज टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। जबकि चोट के कारण बाहर हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की लिस्ट

विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला का शेड्यूल

5 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, पहला टी20 (गुवाहाटी)
7 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 (इंदौर)
9 जनवरी- भारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 (पुणे)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की लिस्ट

विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला का शेड्यूल

14 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)
17 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)
19 जनवरी- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)