bolero-accident-in-satpuli

सतपुली : पौडी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली से करीब 4 किलोमीटर दूरी पर वन विभाग गेस्ट हाउस के समीप शनिवार शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर एक डंपर ने बोलेरो पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर की मार से बोलेरो पिकअप खाई में गिर गयी। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो पिचअप UK15CA 1078 सड़क किनारे खड़ा था जिसे विपरीत दिशा कोटद्वार की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी. जिससे पिकअप खाई में गिर गया। शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया।

थाना सतपुली एसआई लक्ष्मी सकलानी ने बताया कि मृतक दीपक निवासी कोटद्वार को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया है। तथा घायल अंकुश पुत्र लखन सिंह निवासी कोटद्वार को उपचार के लिए सतपुली भेज दिया है। मौके पर थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेल, तहसीलदार दिनेश चन्द्र डबराल, कांस्टेबल भीष्म शाह,महेन्द्र आदि मौजूद थे। मनीष खुगशाल