uttarakhand-program

ग्रेटर नोएडा : उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा रविवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 क्लब ग्राउंड में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहाड़ से आये रामगंगा सांस्कृतिक कला केंद्र के लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकसंस्कृति की खुबसूरत छटा बिखेर दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण, भगवत मनराल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “हम उत्तराखंडी छौं” रही, इस अद्भुत प्रस्तुति में पृथक उतराखंड राज्य आन्दोलन से लेकर पहाड़ की नारी की कर्मठ जीवन शैली तथा देश के लिए शहीद होने वाले उत्तराखंड के वीर सपूतों की गाथा को निर्देशक भगवत मनराल ने जिस खूबसूरती से संजोया और जिस संजीदगी से इस नृत्य नाटिका को कलाकारों ने फलीभूत किया उसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। इस यादगार प्रस्तुति के ख़त्म होने पर सभी दर्शकों ने खड़े होकर पूरी टीम का आभार प्रकट किया।uttarakhand-program

करीब 5 घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये कलाकारों ने एक तरफ जहाँ अपने मधुर लोक गीत-संगीत से ग्रेटर नोएडा में उत्तराखण्ड की संकृति की छटा बिखेरी, वहीँ अपने जबरदस्त गानों में उपस्थित दर्शकों को झुमने/नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के रॉक स्टार सिंगर गजेंद्र राणा, सुप्रसिद्ध लोक गायक गोपाल मठपाल, लोक गायिका दीपा चौहान, प्रीति मठपाल आदि लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त लोकगीत प्रस्तुत किये। हास्य कलाकार एवं मंच संचालक पन्नू गुसाईं ने कॉमेडी के साथ-साथ उत्तराखंडी लोक गीतों की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश की। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उतराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की खूबसूरत झांकी पेश की गई। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल खचाखच भरा हुआ था.

इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह (हरीजी ट्रेवल्स), विशिष्ट अतिथि एसपी देहात, कुमार रणविजय सिंह द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका “देवभूमि स्मारिका भाग-8 का विमोचन किया गया। इसके अलावा हर वर्ष की भांति सी वर्ष भी समिति ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही एक्टिव सिटीजन टीम सहित ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं/व्यक्तियों को समिति द्वारा इस मंच पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति ने अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं तथा महिला सदस्यों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगीत मोतीशाह का था,  जबकि मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं, उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ सदस्य डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।