Chief-of-Defence-Staff

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को इस पद का ऐलान किया था। सीडीएस के लिए जनरल रावत का नाम सबसे आगे चल रहा था। सोमवार को उनके नाम की घोषणा कर दी गई है। बतादें कि जनरल बिपिन रावत कल यानी मंगलवार 31 दिसम्बर को सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं। दिसंबर 1978 में कमीशन ऑफिसर (11 गोरखा राइफल्स) बने जनरल बिपिन रावत ने 31 दिसंबर 2016 को भारतीय सेना की कमान संभाली थी।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जिम्मेदारी तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षामंत्री को सलाह देना है। सीडीएस ही रक्षामंत्री का प्रधान सैन्य सलाहकार होगा। हालांकि सैन्य सेवाओं से जुड़े विशेष मामलों में तीनों सेनाओं के चीफ पहले की तरह रक्षामंत्री को सलाह देते रहेंगे।

केंद्र सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यकाल 3 साल के लिए और बढ़ा दिया है। अब चीफ ऑफ डिफेंस के रिटायर होने की उम्र 65 वर्ष होगी। पहले 62 साल में ही रिटायर होने का प्रावधान था। 65 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही इस पद से सीडीएस रिटायर होंगे।