children shot film

पौड़ी गढ़वाल : दगड्या ग्रुप की पहल पर शनिवार को पौड़ी के ल्वाली गांव में लघु बाल फ़िल्म उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में 60 से अधिक बच्चों को 8 लघु प्रेरक फिल्में दिखाई गई। इस दौरान फिल्मों के माध्यम से बच्चों से सवांद बनाने का सफल प्रयास किया गया। इस अवसर पर शिक्षा से वंचित बच्चों के साथ काम करने वाली अध्यापिका संगीता फरासी और मां फाउंडेशन के फाउंडर सत्यजीत खण्डूड़ी एवं प्रभा खण्डूड़ी ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये। बाल फिल्म उत्सव में रिश्तों में आदर भाव पर आधारित फिल्म बड़े भाई साहब, दिव्यांग बच्चे की प्रेरक कहानी फिल्म द वाल, उम्मीदों व संघर्ष पर आधारित फिल्म स्प्रिंग सहित स्टोन एज, कंचा, हैप्पीनेस आदि बाल फिल्में दिखाई गई। आयोजन में कविता पोस्टरों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन गौरव एवं सम्पूर्णानन्द जुयाल द्वारा किया गया।children-shot-film

इस अवसर पर दगड्या ग्रुप के संस्थापक एवं लघु फिल्म उत्सव के संयोजक आशीष नेगी ने कहा कि बाल फिल्म उत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों में फिल्मों द्वारा सकारात्मक सोच, कल्पनाशीलता, रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरणा जागृत करना है। आयोजन का समापन गिर्दा के गीत जता एक दिन…के साथ हुआ। इस आयोजन में युवा चेतना एवं क्रीड़ा समिति ल्वाली एवं ज0 इ0 ल्वाली का विशेष सहयोग रहा।