leopard-killed-man in pauri garhwal

कोटद्वार : पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम अंगणी के 55 वर्षीय पूर्व सैनिक प्रवीण सिंह चौहान को शनिवार रात तेंदुए (गुलदार) ने हमला कर मार डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवीण सिंह चौहान शनिवार को शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात घर लौट रहे थे, तभी गांव की सीमा के कुछ दूर घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला मौत के घाट उतार दिया।

रविवार सुबह जब गांव के कुछ लड़के घूमने जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें चप्पल, टोपी और खून गिरा हुआ दिखाई दिया। कुछ दूर आगे चलने पर रास्ते के किनारे परवीन का शव पड़ा हुए था। जिसके बाद घटना की पुलिस को दी गई. सूचना के बाद रिखणीखाल थाना इंचार्ज प्रमोद शाह, राजस्व उपनिरीक्षक धीरज सिंह, पोखड़ा रेंज के वन दरोगा ध्यान सिंह मौके पर पहुंचे। थाना इंचार्ज प्रमोद शाह ने बताया कि परवीन के गले में गहरे निशान हैं। इस घटना से आस पास के गांवो में भय का माहौल है वहीं वन विभाग ने बाघ को पकडने के लिए पिंजरा लगा दिया है।