श्रीनगर गढ़वाल : पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ढालवाला ऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल की कक्षा आठ की छात्रा कुमारी अंकिता का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ। कुमारी अंकिता ने चीड़ के वृक्षों से घिरे अपने विद्यालय परिसर में चीड़ की पत्तियों की समस्या के हल हेतू पिरुल संग्रह यंत्र बनाया है। जिसे निर्णायक समिति व सभी आगंतुकों के द्वारा सराहा गया। आज विद्यालय लौटने पर कुमारी अंकिता व उनके मार्गदर्शक शिक्षक कमलेश चंद जोशी का विद्यालय परिवार ने भव्य स्वागत किया व सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान जाख श्रीमती संजु देवी ने विद्यालय के अच्छे शैक्षिक वातावरण की प्रशंसा की। अंकिता की माता श्रीमती गीता देवी, पिता सोबन सिंह ने मार्गदर्शक शिक्षक कमलेश चंद जोशी व विद्यालय परिवार के प्रयासों के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रधानाध्यापक कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल ने कहा कि अंकिता की उपलब्धि छात्रों के लिए प्रेरणा व ऊर्जा का कार्य करेगी। उन्होंने विद्यालय के विज्ञान अध्यापक कमलेश चंद जोशी के विज्ञान विषय में सतत नवाचारों की सराहना की।