काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के आईएससी (12वीं) और आइसीएसई (10वीं) की बोर्ड परीक्षा परिणामों में देहरादून के स्कूल प्रदेश में अव्वल रहे।
देहरादून के वेहलम गर्ल्स स्कूल की तम्मना दहिया ने 12वीं में उत्तराखंड में टॉप किया है। तम्मना 99.25 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे देश दूसरे स्थान पर रही हैं। वेहलम स्कूल की ही पूर्वी पारक और दिया आनंद ने 98.25 फीसदी अंक हासिल किए हैं। देहरादून के ब्राइट लैंड स्कूल के शिवांश गहलोत और अभिन्न जखमोला साइंस वर्ग में ने 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहे। वहीँ लड़कियों में ब्राइट लैंड स्कूल में 12वीं की छात्रा देवांशी नेगी 98.25 परसेंट के साथ टॉपर रही।
इसके अलावा मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज, जीएनएफसी, वाइनवर्ग एलन स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सेंटजॉर्ज कॉलेज के श्रेयम अग्रवाल ने 10 वीं में 97.50 प्रतिशत, आयुष मिश्रा ने 12वीं में 97.80 प्रतिशत तथा वाइनवर्ग एलन स्कूल के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 10 वीं में 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ मसूरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्रीनगर गढ़वाल में सेंट थेरेसॉस कान्वेंट स्कूल की स्तुति उनियाल, मान्या चौहान व ऋषभ रावत 10 वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉपर रहे। हार्दिक हटवाल ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा पारितोष जोशी ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वंही 12वी कक्षा की श्रेया नौटियाल तथा रिदा तौफिक ने साइंस वर्ग में 94.25 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि गौरव कठैत ने 93.5 प्रतिशत, सपना पटवाल ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व् तीसरे स्थान पर रहे।