श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर की सड़कों पर बुधवार को पहली बार ट्रायल के तौर पर ई-रिक्शा व ई-ओटो का संचालन किया गया। बुधवार को प्रशासन व परिवहन विभाग द्वारा ट्रायल के तौर पर एनआइटी से पौड़ी चुंगी होते हुए तहसील परिसर, भक्तियाना, आंचल डेयरी, डांग रोड़ होते हुए, गणेश बाजार, गोला बाजार सहित शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्रीकोट गंगानाली तक ई-रिक्शा का संचालन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी श्रीनगर दीपेंद्र नेगी, एआरटीओ पौड़ी राजेंद्र विराटिया, श्रीनगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी आदि ने ई-रिक्शा में सवार होकर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।
पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाडी ने बताया कि पहले दिन ई-रिक्शा संचालन में कोई दिक्कत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से ट्रायल में शामिल टीम ट्रायल पूरा होने पर श्रीनगर में ई रिक्शा संचालन की रिपोर्ट आरटीओ पौड़ी में देगी। जिसके बाद श्रीनगर क्षेत्र में नियमित तौर पर ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो पाएगा।