सतपुली : नगर पंचायत सतपुली में बांघाट रोड स्थित एक होटल में नेहरू युवा केन्द्र पौडी द्वारा शिक्षा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा व नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक शैलेश भट्ट द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि अंजना वर्मा ने कर्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओ को स्वछता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनीष खुगशाल स्वतन्त्र ने युवाओं को शिक्षा व कौशल से स्वरोजगार की जानकारी दी। वही शाखा प्रबंधक ग्रामीण बैंक कुलदीप सिंह रावत ने बैंक द्वारा स्वरोजगार योजना की जानकारी दी। डॉ. अनूप काला ने युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र की जानकारी दी और विधिक सेवा प्राधिकरण से पुष्पेन्द्र राणा ने नशे के प्रति युवाओं को जागरूक किया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए डेयरी व नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी पंकज नेगी, अंकित कुमार, लता, अमित सिंह, मधु बिष्ट, पूर्व स्वयंसेवी ग्राम प्रधान बौसाल विकास रावत सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।


