3000 tons of gold stock found in UP's Sonbhadra

खनिज संपदा के लिए पूरे देश में विख्यात उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की पहाड़ियों में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) के अनुसार यहाँ 3000 टन सोने का भंडार है. सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार है जबकि हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है। यह सोना जमीन के अंदर दबा हुआ है। इसकी खोज और पुख्ता करने में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) वैज्ञानिकों की टीम को 40 साल का लंबा वक्त लग गया। सरकारी अभिलेखों के अनुसार सोनभद्र में सबसे पहले सोने की खोज 1980 के दशक में हुआ था।

सोनभद्र के कोन क्षेत्र के हरदी गांव में और महुली क्षेत्र के सोन पहाड़ी में सोने का एक बड़ा भंडार मिलने की पुष्टि होने के बाद यूपी सरकार ने सोने के ब्लॉक के आवंटन के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। ई-टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए शासन ने सात सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है। यह टीम पूरे क्षेत्र की जिओ टैगिंग करेगी और 22 फरवरी, 2020 तक अपनी रिपोर्ट भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ को सौंप देगी। खनन चालू होते ही प्रदेश सरकार को अरबों रुपये का राजस्व मिलेगा, जिसके लिए कहा जा रहा है कि यूपी सरकार को इससे 12 लाख करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है।