thaneshwar-mahadev

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम थनुल स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर थानेश्वर महादेव में आज महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। थानेश्वर महादेव मंदिर में लगातार बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सुबह से ही बनी रही। दूर-दूर से भारी संख्या में पहुंची महिला श्रधालुओं द्वारा थानेश्वर महादेव में जलाभिषेक किया गया। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए उपस्थित सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने हर सम्भव सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद मनीष पटवाल के पिता जगमोहन पटवाल रहे। मुख्य अतिथि ने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए समिति को 11 हजार सहयोग राशि भी दी। वहीँ विशिष्ठ अतिथि प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत कहा देवभूमि देवों की भूमि है। शिवालयों एवं मंदिरों में लगाने वाले धार्मिक मेलों, आयोजन कार्यकर्मों से देवभूमि की मजबूत सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक हैं। जन प्रतिनिधियों को इनके सरक्षण के लिए आगे आना होगा। ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी सभी जन प्रतिनिधियों का मंदिर विकास एवं कार्यक्रम में आने पर आभार ब्यक्त किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बारिश के बावजूद भारी संख्या में मंदिर पहुचे श्रद्धालुओं का  मंदिर के प्रति भारी आस्था के लिए आभार प्रगट किया। मंन्दिर में असगढ़ निवासी नरेन्द्र रावत के परिवार ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। उनका समिति ने आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य साकनी बड़ी राकेश नैथानी, बीडीसी सदस्य गढ़कोट श्रीमती मधु देवी, ग्राम दिउसी प्रधान गजेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह, ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी, समाजसेवी सन्तोष रावत पूर्व सैनिक संगठन के सुरजीत पटवाल, नितिन पटवाल, सजंय रावत आदि मौजूद रहे।  मंदिर समिति की तरफ से मंदिर कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत, सचिव देवेन्द्र रावत, कोषध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, संरक्षक सजन सिंह नेगी, पूर्व प्रधान श्रीमती उमा देवी,  हेमराज नेगी, दिगम्बर नेगी, बसंती देवी, शीला देवी, अनिता देवी, रविंद्र रावत आदि मौजूद थे। संचालन मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने किया।