कल्जीखाल: यूँ तो पौड़ी गढ़वाल का नाम उत्तराखंड के अग्रणी जिलों में आता है। परन्तु यहाँ आज भी कई गाँव ऐसे हैं जो आजादी के 73 साल बाद भी सड़क जैसी मूलभुत सुविधा से वंचित है। ऐसे ही गांवों में से एक कल्जीखाल ब्लॉक का बगवानू गाँव हैं जहाँ सड़क मार्ग न होने के कारण यहाँ के ग्रामीणों को बस पकड़ने के लिए 3 से 4 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। इसी के चलते इस गाँव के ज्यादातर लोग गाँव छोड़कर शहरों की ओर पलायन कर चुके हैं। हालाँकि बोरिख गाँव की समाजसेवी महिला संतोष डोभाल, जेष्ठ प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि अनिल नेगी के अथक प्रयासों से इस बार स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव बगवानू, बोरिख, बकरोली को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए करीब 5 किलोमीटर की रोड़ स्वीकृत कर इन गांवों को सौगात दी है। 5 किलोमीटर लम्बी यह सड़क भेटी बाजार के ज्वाल्पा देवी मन्दिर के पास से ग्राम बोरिख होते हुए बगवानू गाँव तक जाएगी। जिसके लिए कुल 2.68 करोड़ रूपये की लागत स्वीकृत हुई है।
रविवार को स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने भेटी में 5 किलोमीटर लम्बे बोरिख-बगवानू मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उनके साथ कल्जीखाल ब्लॉक से जेष्ठ प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि अनिल नेगी भी मौजूद थे। सड़क मार्ग का उद्घाटन करते हुए विधायक मुकेश कोली ने कहा कि आज से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। जिसे पूरा करने के की अधिकतम समय सीमा एक साल है, परन्तु मुझे उम्मीद है कि 5 किलोमीटर की इस सड़क का निर्माण कार्य 7-8 महीने में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए सड़क निर्माण के काम में तेजी लायें और जल्द से जल्द सड़क का काम पूरा किया जाये। इस मौके पर मुख्य अभियंता अरुण पांडेय भी मौजूद थे।
हालंकि इस सड़क को बगवानू से आगे मुंडनेश्वर-पौड़ी की मुख्य सड़क से जोड़ा जाना है। परन्तु अभी केवल 5 किलोमीटर ही की स्वीकृति के चलते यह सड़क मुंडनेश्वर-पौड़ी की मुख्य सड़क से एक-डेढ़ किलोमीटर पीछे रह जाएगी। इसके लिये विधायक मुकेश कोली ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बगवानू से आगे इस सड़क को मुंडनेश्वर-पौड़ी की मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए जो एक-डेढ़ किलोमीटर का जो रास्ता कम रह गया उसे भी जल्दी ही विधायक निधि से पूरा कर इस सड़क को मुंडनेश्वर-पौड़ी की मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा।