holi-milan-samaroh-idirapur

इंदिरापुरम:  पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था एवं टीम महाकौथिग द्वारा शनिवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में होली मिलन समरोह का आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम में उत्तराखंड समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। होली मिलन के दौरान लोगों ने पहाड़ के पारम्परिक होली गीतों के साथ फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को होली की मुबारकबाद दी।

कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक कर किया गया. कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में होली एक या दो दिन की नहीं बल्कि पूरे एक महीने का त्योहार होता है। जिसमे होली की टोली बना कर सभी के घरों अथवा गांव जा कर इस पर्व को लोक गीतों के साथ मनाया जाता है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोक गायिका कल्पना चौहान, युवा गायक रोहित चौहान सहित अन्य कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति पेश की। इस अवसर पर राजेंद्र रावत, श्रीमती इंद्रा चौधरी अदि मौजूद रहे।