श्रीनगर गढ़वाल: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को श्रीनगर की सामाजिक संस्था बिगुल की पहल पर लक्ष्य फाउंडेशन के सहयोग से लक्ष्य कोंचिंग इंस्टिट्यूट में एक विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रीजनल रिपोर्टर की सम्पादक गंगा असनोड़ा थपलियाल को नारी सशक्तिकरण के लिए “बिगुल सम्मान 2020” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय की प्रो. इंदु पांडेय खंडूरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही।
इस अवसर पर बिगुल के संरक्षक शहर के ख्यातिप्राप्त सर्जन डॉ. एमएन गैरोला के संरक्षण व युवा कवियत्री सायनी उनियाल के संयोजकत्व में आज का यह आयोजन कई मायनों में गहरी छाप छोड़ गया। सायनी उनियाल के संयोजन में काव्य गीत, स्वागत गीत, वंदना गीत व होली गायन की श्रृंखला अविस्मरणीय रहीं। अनिता काला की कविता भी चर्चाओं का केंद्र रहीं। डॉ. एमएन गैरोला का स्त्री विमर्श व तथ्यात्मक उद्बोधन सर्वाधिक उपादेयता पूर्ण रहा। कार्यक्रम में सुधा कंडारी, उपासना कर्नाटक, अंजना घिल्डियाल, भावना भट्ट, दीना धिरवान, प्रमिला भंडारी, पूजा गौतम समेत दर्जनों सक्रिय महिलाओं की विशेष सहभागिता रही। अक्षिता रावत के संचालन में सम्पन्न हुए इस आयोजन की अध्यक्षता उत्सव समूह के निदेशक डॉ. राकेश भट्ट ने की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्य फाउंडेशन के संस्थापक जितेन्द्र धिरवान व सचिव वासुदेव कंडारी के विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर आईएम काला, दिलबर रावत, बृजमोहन सजवाण, हरीश पूरी, अभिषेक बहुगुणा, गणेश डिमरी, मथुरा प्रसाद सिलोड़ी, लक्ष्मण भण्डारी, श्रीकृष्ण उनियाल, योगेन्द्र कांडपाल, सुधीर डंगवाल, महेंद्र कठैत, मीना डोभाल, डॉ. आरती रावत, रंजन नेगी, जगदीश रावत, रामेंद्र पुंडीर, अरविंद काला, भगवान प्रसाद घिल्डियाल, शुभम प्रभाकर, हरीश खंडूड़ी, आखर संस्था के संस्थापक संदीप रावत एवं शैलेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।