खुदाई

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के निकट कठूलस्यूं पट्टी के कठूड़ गांव में प्राचीन भैरवनाथ मंदिर की खुदाई के दौरान मुगलकाल में प्रचलित चांदी के सिक्के बरामद हुए हैं। इन सिक्कों का वजन करीब चार किलो है। दरसल कठूड़ गांव में इन दिनों प्राचीन भैरवनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है, जिसकी खुदाई के दौरान मंदिर के प्रवेशद्वार के निकट जमीन से करीब एक मीटर नीचे एक प्राचीन बर्तन में रखे हुए सिक्के मिले। सभी सिक्के चांदी के बने हुए हैं। इनमें सल्तनत काल के 32 चकोर छोटे व 6 चकोर बड़े सिक्के तथा मुगलकाल के 18 गोल बड़े व 273 गोल छोटे सिक्के शामिल हैं। चर्चा है कि खुदाई के दौरान कुछ स्वर्ण मुद्राएं भी मिली थी। लेकिन खुदाई करने वाले ने ये सभी सिक्के अपने पास रख लिये थे। ग्रामीणों के विरोध के बाद उसने चांदी के सिक्के तो प्रशासन को सौंप दिये लेकिन स्वर्ण मुद्राओं के होने से साफ इंकार कर दिया। प्रशासन को सौंपे सिक्कों का कुल वजन 3 किलो 785 ग्राम है। सभी सिक्के 1300 से 1600 ईसवीं के बीच के काल के हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कठूड़ गांव में खुदाई के दौरान पुरातत्व विभाग के लिए महत्वपूर्ण सिक्के बरामद होने की जानकारी पुरातत्व विभाग को मिल चुकी थी। लेकिन खुदाई स्थल से चंद किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद विभाग ने गांव में जाकर उन्हें अपने कब्जे में लेने की जहमत नहीं उठाई। गुरुवार को ग्रामीणों ने स्वयं पौड़ी पहुंचकर ये सिक्के प्रशासन के हवाले किये। पुरातत्व विभाग के नाकारापन के कारण कई सिक्कों के खुर्द बुर्द किये जाने की आशंका भी बनी हुई है।