utpal-kumar-singh-Chief Secretary

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शासन के सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों, विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 19 मार्च, 2020 से 25 मार्च, 2020 तक आवश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, खाद्य आपूर्ति, विद्युत, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था इत्यादि को छोड़कर अपने अन्तर्गत कार्यरत केवल उन्हीं कार्मिकों को कार्यालय में बुलाया जाए जिनकी कार्यालय में उपस्थिति कार्यहित में अतिआवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शेष सभी कार्मिकों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए। सभी कार्मिक दूरभाष पर उपलब्ध रहने के साथ ही कार्यालय बुलाए जाने की दशा में बताए गए शासकीय कार्य को संपादित करेंगे। निर्देश में यह भी कहा गया है कि जिलाधिकारी COVID-19 की रोकथाम एवं अन्य किसी शासकीय आवश्यकता के दृष्टिगत किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी की सेवाएं प्राप्त करने हेतु अधिकृत होंगे।