नई दिल्ली: निर्भया रेप केस के चारों गुनाहगारों की फांसी के फंदे से बचने के लिए दायर आखिरी याचिका भी आज कोर्ट में ख़ारिज कर दी है। सभी चारों गुनहगारों को शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे फांसी पर लटकाया जायेगा। गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की मृत्युदंड की सजा पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका को खारिज कर दी। गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर दोषी अक्षय की पत्नी पुनीता देवी बेहोश हो गई थीं। इसके अलावा निर्भया के दोषियों को सुप्रीम कोर्ट में भी झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन की नाबालिग होने की क्यूरेटिव याचिका भी खारिज कर दी गई है। हालाँकि इसके बावजूद भी दोषियों के वकील एपी सिंह को चमत्कार की उम्मीद है। वकील एपी सिंह का कहना है कि तिहाड़ में कुछ जगहों पर कोरोना का कहर है, जिसकी चपेट में कैदी भी आए हैं। उनका कहना है कि इसको ध्यान में रखा जाना चाहिए। वहीँ निर्भया की वकील का कहना है कि मुझे पूरा विश्वास है कि निर्भया के चारों दोषियों को कल सुबह साढ़े 5 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा। आखिरकार 7 साल, 3 महीने 3 दिन बाद निर्भया के गुनहगार अपने असल अंजाम तक पहुंचने वाले हैं।