श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर इकाई द्वारा आज गुरुवार को सरकार के पदोन्नति में आरक्षण के पर दिए गए फैसले पर ख़ुशी जताते हुए विजय जुलूस निकाला। उल्लेखनीय है कि प्रमोशन आरक्षण के खिलाफ उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बीते 02 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे राज्य कर्मियों की मागों को मानते हुए 18 मार्च 2020 को राज्य सरकार ने उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त करने का फैसला लेने के साथ ही प्रमोशन पर लगाई रोक को हटा दिया गया है।
आन्दोलनकारी कर्मचारियों ने इसे एसोसिएशन की बड़ी जीत बताते हुए आज तहसील परिसर श्रीनगर से शुरू होकर नगर क्षेत्र में मुख्य मार्गों से होते हुए गोला पार्क तक विजय जुलूस निकाला। विजय जलूस का नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल, महेश गिरी एवं जसपाल सिंह गुसाईं ने कहा कि यह एसोसिएशन के आंदोलन की जीत है। इस दौरान कर्मचारियों ने मिष्ठान वित्ररण करते हुए होली भी खेली। जुलूस में पूजा नेगी, सोनम रावत, गौरी नैथानी, संगीता रावत, शांति खत्री, हेमवती बहुगुणा, तारा जोशी, सुमन नेगी, जगपाल सिंह चौहान, महेश जुयाल, अनिता पंत, गायत्री थपलियाल, चंद्रकला जोशी, लक्ष्मी रावत, लक्ष्मी उनियाल आदि मौजूद रहे। हड़ताल के दौरान विशेष सहयोग के लिए अमित कुमार और प्रवीन भट्ट को एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया।
इससे पहले कल देर शाम गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीनगर में आंदोलनकारियों ने सरकार का आभार व्यक्त करने हेतु स्थानीय विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ. धन सिंह रावत का फूल मालाओं से आभार व्यक्त किया। आज करोना वाइरस के बचाव हेतु साथियों को भानू प्रताप सिंह कुंवर एवं राकेश रावत द्वारा जानकारी साझा की गयी तथा उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर गढ़वाल द्वारा सभी साथियों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराये गये।